300 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतों का एक हफ्ते के अन्दर निराकरण करें, सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की गई
उज्जैन । शुक्रवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन विभागों की शिकायतें विगत 300 दिवस से अधिक लम्बित हैं, उनका एक हफ्ते के अन्दर निराकरण करें। बताया गया कि उज्जैन में 300 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतों की संख्या कुल 265 है। सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई और समाधान की ऐसी शिकायतें, जो 100 दिनों से अधिक लम्बित हैं, उनकी संख्या कुल 4383 है। इसमें सबसे अधिक राजस्व विभाग की कुल 1029 शिकायतें लम्बित हैं। अन्य प्रमुख विभागों में सहकारिता विभाग में 447, ऊर्जा विभाग में 253, कृषि विभाग में 233, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी में 151, खाद्य नागरिक आपूर्ति में 129, सामान्य प्रशासन में 129, पीएचई में 123 और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 118 शिकायतें लम्बित हैं। लम्बित शिकायतों का तत्काल निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये।