परिवार विकास मेला 11 को, जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणाम बताएंगे
UJJAIN @ विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जाएगा। इस दिन परिवार विकास मेला लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजू निदारिया ने बताया कि हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच में बढ़ती हुई जनसंख्या के दुष्परिणामों से अवगत कराना है। 11 जुलाई को जिला चिकित्सालय के समीप मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में परिवार विकास मेले का आयोजन किया जाएगा।