बहू हमारी बेटियां ग्रुप का गठन
उज्जैन। नवकार सेवा संस्थान उज्जैन द्वारा नए बहू हमारी बेटियां ग्रुप का गठन किया गया। संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती श्वेता भंडारी ने बताया की नवकार संस्था ने एक नए ग्रुप बनाया है। बहू हमारी बेटियां जिसका उद्देश्य उन्हें पर्सनालिटी डेवलपमेंट से जोड़ना ताकि समाज में अच्छे कार्य एवं समाज सेवा में हिस्सा ले और अपनी एक नहीं पहचान बनाएं। जिसमें संरक्षक प्रिया नांदेचा, अध्यक्ष पल्लवी मारूं, सचिव नितिका लिंग्गा को बनाया गया। जानकारी नवकार सेवा संस्थान अध्यक्ष श्वेता चौपड़ा द्वारा दी गई।