top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की यात्रा के सम्बन्ध में सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की यात्रा के सम्बन्ध में सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की


 

      उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आज मेला कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि आगामी 14, 15 एवं 16 जुलाई को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उज्जैन जिले की यात्रा में सुरक्षा प्रबंध पुख्ता किये जायें। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि उज्जैन एवं बड़नगर में आयोजित होने वाले हितग्राही सम्मेलनों में बारिश के मद्देनजर हितग्राहियों के आने-जाने एवं बैठक व्यवस्था ठीक होना चाहिये। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को यात्रा के दौरान निर्मित होने वाले मंचों की मजबूती का परीक्षण करने को कहा है तथा पुलिस को निर्देश दिये हैं कि निर्धारित संख्या से अधिक लोग मंच पर न चढ़ें, यह सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान नागदा सक्रिट हाऊस एवं तराना, महिदपुर, खाचरौद के रेस्ट हाऊस की व्यवस्थाएं भी ठीक करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अमले को भी यात्रा में तैनात रहने के लिये कहा है। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की यात्रा के मार्ग में किसी तरह का अवरोध उत्पन्न न हो, यह सुनिश्चित करने के लिये लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया है।

      बैठक में नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, एडीएम श्री जीएस डाबर, अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।        

Leave a reply