श्रीमती ललिता यादव मंत्रि-मण्डलीय उप-समिति की अध्यक्ष नियुक्त
उज्जैन । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ललिता यादव को मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के प्रतिवेदनों एवं दिए गए सुझावों पर कार्यवाही की समीक्षा के लिए गठित मंत्रि-मण्डलीय उप-समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, उद्यानिकी, खाद्य तथा राज्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सूर्य प्रकाश मीणा तथा श्रम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री बाल कृष्ण पाटीदार को इस समिति का सदस्य बनाया गया है। प्रमुख सचिव/सचिव पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक इस समिति के सदस्य सचिव होंगे।