शासकीय कार्य में लापरवाही के कारण पंचायत सचिव भगवानपुरी निलम्बित
उज्जैन । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने जनपद पंचायत उज्जैन की ग्राम पंचायत भैंसोदा के पंचायत सचिव श्री भगवानपुरी के द्वारा अपने कर्त्तव्य पद पर लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि में भगवानपुरी का मुख्यालय जनपद पंचायत उज्जैन रहेगा और बिना पूर्व अनुमति प्राप्त किये मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश सम्बन्धित को दिये हैं। निलम्बन अवधि के दौरान इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी। ग्राम पंचायत भैंसोदा के पंचायत सचिव का प्रभार ग्राम पंचायत ब्यावरा के पंचायत सचिव श्री राकेश जैन को स्वकार्य के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।