मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना में अब तक जिले में 1550 श्रमिक महिला लाभान्वित
उज्जैन । मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अन्तर्गत उज्जैन जिले में 1550 पंजीकृत श्रमिक महिलाओं को प्रसूति सहायता में राशि वितरण कर लाभान्वित किया गया है। श्रमिक महिलाओं को शासकीय स्वास्थ्य संस्था में प्रसूति करवाने की स्थिति में राशि वितरित की गई है। उक्त योजना के अन्तर्गत कुल 16 हजार रूपये की राशि देने का प्रावधान है। योजना के अन्तर्गत 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र की समस्त पंजीकृत श्रमिक महिलाओं अथवा पंजीकृत श्रमिक पुरूषों की पत्नियों को गर्भावस्था के दौरान चार प्रसव पूर्व जांच कराने पर चार हजार रूपये एवं शासकीय अस्पतालों में प्रसूति कराने पर 12 हजार रूपये प्रथम दो जीवित सन्तानों तक प्रदान किये जाते हैं। इस आशय की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजू निदारिया ने दी और बताया कि मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता का उद्देश्य उच्च जोखिम गर्भावस्था की शीघ्र पहचान, सुरक्षित प्रसव, गर्भवती एवं शिशु के जन्म उपरान्त टीकाकरण व स्तनपान को समुचित बढ़ावा देना, महिलाओं व शिशुओं के स्वास्थ्यवर्द्धक व्यवहारों के प्रोत्साहन हेतु नगद प्रोत्साहन राशि के प्रावधान से अनुकूल वातावरण का निर्माण करना है।