top header advertisement
Home - उज्जैन << संभाग स्तरीय कैम्पस ड्राईव का आयोजन 9 जुलाई को होगा

संभाग स्तरीय कैम्पस ड्राईव का आयोजन 9 जुलाई को होगा


 

प्रख्यात विभिन्न कंपनियों के द्वारा 1455 उम्मीदवारों की भर्ती होगी

    उज्जैन । कौशल एवं रोजगार पंचायत के तारतम्य में मक्सी रोड उज्जैन स्थित संस्था शासकीय आईटीआई में संभाग स्तरीय कैम्पस ड्राईव 9 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे आयोजन किया जायेगा। इसमें समस्त ट्रेड के आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को अप्रेन्टिशिप के नियमानुसार मानदेय तथा प्लेसमेंट के लिये 8 हजार रूपये से लेकर 17 हजार रूपये तक के वेतन पर चयन किया जायेगा। कैम्पस ड्राईव में समस्त शासकीय एवं प्रायवेट आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों को शामिल किया जायेगा।

    शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था उज्जैन के प्राचार्य श्री सुनील कुमार ललावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार 9 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय कैम्पस ड्राईव में प्रख्यात कंपनियां प्लेसमेंट एवं अप्रेन्टिशिप हेतु उपस्थित होंगी। जो कंपनियां कैम्पस ड्राईव में शामिल होंगी, उनमें गुड़गांव की सुजुकी इंडिया लिमिटेड कंपनी के द्वारा 200 पद, गुजरात की हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के द्वारा 100 पद, पीथमपुर फोर्स मोटर कंपनी के द्वारा 100 पद, देवास एवं पीथमपुर की आईशर लिमिटेड कंपनी के द्वारा 400 पद, गुजरात की जेबीएम प्रालि कंपनी के द्वारा 250 पद, गुजरात की ही सत्यम ऑटो कंपोनेंट प्रालि कंपनी के द्वारा 250 पद, देवास की कमिन्स टर्बो टेक्नालॉजी के द्वारा 25 पद, अहमदाबाद की लार्सन एण्ड टर्बो कंपनी के द्वारा 100 पद और देवास की मगध प्रिसीजियन्स कंपनी के द्वारा 30 पद की भर्ती हेतु उपस्थित रहेगी। अधिक जानकारी के लिये श्री संदीप गोमे टीपीओ 8103979360 से सम्पर्क कर सकते हैं।

 

Leave a reply