चाय, नाश्ते एवं भोजन की आपूर्ति के लिये निविदा आमंत्रित
उज्जैन । पटवारी प्रशिक्षण शाला नागझिरी उज्जैन में लगभग 200 से 240 प्रशिक्षणार्थियों के लिये छात्रावास एवं स्टाफ के लिये प्रशिक्षण अवधि में चाय, नाश्ते एवं भोजन की आपूर्ति 6 अगस्त से सम्पूर्ण प्रशिक्षण अवधि हेतु सीलबन्द निविदा आमंत्रित की गई है। अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक निविदाकर्ता निविदा आवेदन-पत्र एवं शर्तों का प्रारूप कार्यालयीन समय में नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। निविदा के लिये धरोहर राशि 20 हजार रूपये प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख के नाम से एफडी के माध्यम से देय होगी। निविदा विज्ञप्ति प्रकाशन दिनांक से 15 दिवस के अन्दर कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा में कार्यालयीन समय में 3 बजे तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगी। अधिक जानकारी के लिये कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा में सम्पर्क कर सकते हैं।