प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह ने भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजन-अभिषेक किया
उज्जैन । प्रदेश के गृह एवं परिवहन मंत्री तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह ने उज्जैन प्रवास के दौरान गुरूवार 5 जुलाई को श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजन-अभिषेक किया। इस अवसर पर तराना विधायक श्री अनिल फिरोजिया, श्री इकबालसिंह गांधी, श्री राजपालसिंह सिसौदिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी डॉ.रमनसिंह सिकरवार, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।