35 दिन बाद फिर बढे पेट्रोल-डीजल के काम
Ujjain @ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की एक बार फिर बढ़ती कीमतों और रुपए की साख में आ रही गिरावट के मद्देनजर 35 दिन बाद फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ। तेल कंपनियों द्वारा की गई कीमतों की घोषणा में पेट्रोल 16 पैसे और डीजल में 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
नई दरें आज गुरुवार से लागू होंगी। इससे पहले 30 मई से दामों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी। इस दौरान 35 दिन में पेट्रोल के दाम 2.93 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम में 2.03 रुपए की गिरावट आई। हालांकि कच्चे तेल के बढ़ते दामों के बीच भी केंद्र सरकार और तेल कंपनियां बीते सात दिन से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी करने से बच रहे थे। आखिरकार बढ़ते घाटे को देखते हुए दामों में बढ़ोतरी की गई।