प्रभारी मंत्री सिंह आज आएंगे, जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर करेंगे निरीक्षण
Ujjain @ गृह एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह गुरुवार को उज्जैन आएंगे। वे यहां जनआशीर्वाद यात्रा के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे तथा तैयारियों को लेकर सिंहस्थ मेला कार्यालय में बैठक लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत सिंह सुबह 11 बजे आएंगे। उसके बाद 11.30 बजे तक मुख्यमंत्री जनआशीर्वाद यात्रा के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे तथा जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। सिंह दोपहर 2 से 3.30 बजे तक जिले के अधिकारियों की बैठक लेंगे, उसके बाद आगर के लिए रवाना होंगे।