top header advertisement
Home - उज्जैन << बिजली कर्मचारियों के साथ धरने पर बैठे जिला पंचायत अध्यक्ष

बिजली कर्मचारियों के साथ धरने पर बैठे जिला पंचायत अध्यक्ष



कमलनाथ से बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों का मुद्दा विधानसभा में उठाने का अनुरोध-कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में बिजली आउटसोर्स का संविलियन ओर समान कार्य के लिए समान वेतन दिये जाने की मांग को रखेंगे
उज्जैन। बिजली आउटसोर्स कर्मचारी बिजली कंपनियों में उनके संविलियन करने, उन्हें समान कार्य हेतु समान चेतन दिए जाने की मांग को लेकर राज्य शासन की आउटसोर्स नीति के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे बिजली ऑउटसोर्स कर्मचारियों के समर्थन में बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार भी धरने पर बैठे। परमार ने कर्मचारियों की परेशानियां सुनी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से बात की तथा अनुरोध किया कि कर्मचारियों का मुद्दा विधानसभा में उठाएं।
महेश परमार ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में बिजली आउटसोर्स का संविलियन ओर समान कार्य के लिए समान वेतन दिये जाने की मांग को रखेंगे। उपाध्यक्ष राहुल मालवीय के अनुसार म.प्र. बिजली आटसोर्स (बाह्य स्त्रोत) कर्मचारी संगठन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस धरना प्रदर्शन में सचिव गोपाल प्रजापति, मीडिया प्रभारी निर्मल कुमावत, राजकुमार मालवीय, तराना से रामबाबू, आगर जिला अध्यक्ष हरिनारायण, प्रवक्ता विनोद बोड़ाना सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। 

Leave a reply