ललावत दंपत्ति ने एक साथ की पीएचडी, राज्यपाल ने दोनों को दी उपाधि
उज्जैन। राजेंद्र ललावत एवं हेमलता ललावत ने एक साथ पीएचडी की तथा दोनों को एक ही मंच पर पीएचडी डिलीट की उपाधि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई। ललावत दंपत्ति को एक साथ मिली इस उपलब्धि पर बैरवा समाजजनों ने हर्ष व्यक्त किया है।
राजेंद्र ललावत ने वाणिज्य संकाय के अंतर्गत महेश शर्मा के मार्गदर्शन में अपना शोध पूरा किया। इन्होंने भारतीय जीवन बीमा निगम एवं निजी बीमा परिमंडलों के विकास का तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया था। वहीं हेमलता ललावत ने वाणिज्य संकाय के अंतर्गत अपना शोध प्रबंध सुरेंद्र चंद्र मुडत के मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया। उन्होंने उज्जैन एवं देवास जिले में महिला एवं बाल विकास हेतु संचालित योजनाओं का महिला आर्थिक विकास में योगदान का अध्ययन किया।