top header advertisement
Home - उज्जैन << बाबा रामदेव मंदिर का होगा जीर्णोध्दार

बाबा रामदेव मंदिर का होगा जीर्णोध्दार


 

मेवाड़ा भांबी समाजजनों द्वारा आपसी सहयोग से किया जाएगा निर्माण कार्य-भूमिपूजन हुआ

उज्जैन। मेवाड़ा भांबी समाज सामाजिक संस्था द्वारा कतिया बाखल स्थित बाबा रामदेव मंदिर का जीर्णोध्दार किया जा रहा है। बुधवार को मंदिर में होने वाले जीर्णोध्दार कार्य का भूमिपूजन किया गया। 

अध्यक्ष दिनेश जोधावत के अनुसार प्रेस क्लब सचिव विक्रमसिंह जाट के मुख्य आतिथ्य में भूमिपूजन हुआ। जोधावत ने बताया कि समाजजनों के सहयोग से मंदिर का जीर्णोध्दार किया जाएगा। भूमिपूजन अवसर पर विक्रमसिंह जाट ने मंदिर जीर्णोध्दार हेतु 5 हजार की राशि का चेक भेंट किया। इस अवसर पर समाज के संरक्षक हुकूमचंद मेल्डा, मनोहर राजोरिया, जितेन्द्र कुराड़िया, संजय राजौरिया, संजय मेघवाल, ताराचंद फुलफकर, इंदरसिंह राठौर, बाबूलाल हेरा, भेरूलाल छापोला, मोहन मेवाड़ा आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply