आरसीएमएस साफ्टवेयर का प्रशिक्षण सम्पन्न
उज्जैन । संभाग स्तरीय साफ्टवेयर आरसीएमएस का प्रशिक्षण गत दिवस सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में राजस्व विभाग के अन्तर्गत प्रवाचक एवं ऑपरेटरों को आरसीएमएस का नवीन पुनरीक्षित प्रशिक्षण संभागीय सलाहकार श्री गौरव उप्रेती द्वारा ई-दक्ष केन्द्र पर दिया गया। प्रशिक्षण में श्री उप्रेती ने प्रशिक्षणार्थियों को पट्टा वितरण (नवीन पट्टे हेतु आवेदन), शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अविवादित नामांतरण, स्पीच टू टेक्स्ट कंवर्जन, अविवादित बंटवारों से सम्बन्धित विस्तार से जानकारी दी। साथ ही आरसीएमएस की कार्य प्रणाली में आने वाली समस्याओं का समाधान भी किया गया।