top header advertisement
Home - उज्जैन << वाद्ययंत्र उपलब्ध कराने हेतु कला मण्डली अपनी ग्राम पंचायत में आवेदन प्रस्तुत करें

वाद्ययंत्र उपलब्ध कराने हेतु कला मण्डली अपनी ग्राम पंचायत में आवेदन प्रस्तुत करें


 

    उज्जैन । राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार कला मण्डलियों के लिये वाद्य यंत्र उपलब्ध कराये जायेंगे। वाद्ययंत्र के लिये प्रदेश की समस्त कला मण्डलियों को अपनी ग्राम पंचायत में आवेदन प्रस्तुत करना होगा। कला मण्डलियों तक सूचना देना ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी होगी। आवेदन-पत्र के प्रारूप में मण्डली की सदस्य संख्या, क्या कला मण्डली पंजीबद्ध समिति अथवा संस्था है, कौन कौन-से वाद्य यंत्र के संगतकार मण्डली में हैं किन्तु उन्हें ये वाद्ययंत्र उपलब्ध नहीं हैं। मण्डली को राज्य अथवा केन्द्र शासन से अनुदान प्राप्त होता है अथवा नहीं, वर्तमान में कला मण्डली के पास क्या आर्थिक संसाधन उपलब्ध है आदि की जानकारी देना होगी।

प्रति ग्राम पंचायत को 25 हजार रूपये के मान से राशि स्वीकृत होगी

    वाद्ययंत्र उपलब्ध कराने के लिये लिये निर्णय अनुसार जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपनी-अपनी जनपद पंचायतों की समस्त ग्राम पंचायतों से सूची एकत्रित करेंगे, जिसके आधार पर इस आशय के लिये गठित समिति राशि देने का निर्णय करेगी। जिलों के कलेक्टर द्वारा समिति गठित की जायेगी। समिति में समिति के अध्यक्ष सम्बन्धित जिले के प्रभारी मंत्री, समिति के सचिव जिला कलेक्टर और सदस्य सचिव जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। संस्कृति संचालनालय द्वारा प्रत्येक जिले को 25 हजार रूपये एक ग्राम पंचायत के मान से कुल ग्राम पंचायत की संख्या अनुसार राशि उपलब्ध कराई जायेगी।

स्थानीय बोली/भाषाओं में जनकल्याणकारी योजनाओं का गांव-गांव में प्रचार होगा

    समिति के निर्णय अनुसार वाद्ययंत्र क्रय करने हेतु कलेक्टर द्वारा राशि आवेदक कलाकार को प्रदाय की जायेगी। बाद में वाद्ययंत्र क्रय के प्रमाणीकरण हेतु देयक की सत्यापित प्रति आवेदक कलेक्टर को उपलब्ध करायेंगे। ऐसी समस्त कला मण्डलियों को, जिन्हें वाद्ययंत्र क्रय हेतु आर्थिक सहायता प्रदाय की जायेगी, उसकी सूची आवश्यक रूप से कलेक्टर संस्कृति संचालनालय के संचालक को भेजना होगी। संस्कृति विभाग द्वारा कलेक्टर के माध्यम से वर्ष 2008 से 2010 के मध्य लोकवाद्यों के क्रय हेतु वितरित राशि के प्रमाणीकृत विवरण एवं लाभार्थी कला मण्डलियों की सूची कलेक्टर संस्कृति संचालनालय के संचालक को प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे। सूची की एक प्रति जनसम्पर्क आयुक्त को भी प्रेषित करना होगी। जनसम्पर्क विभाग इन कलाकारों के माध्यम से मध्य प्रदेश शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थानीय बोली/भाषाओं में गांव-गांव प्रचार करना सुनिश्चित करेगा। कलाकारों को इस कार्य के लिये पृथक से मानदेय की व्यवस्था जनसम्पर्क विभाग द्वारा की जायेगी।


 

15 जुलाई से 14 अगस्त तक कला प्रतियोगिता का आयोजन होगा

    संस्कृति विभाग प्रदेश के समस्त जिलों में 15 जुलाई से 14 अगस्त तक कला प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। संस्कृति विभाग के संचालक मुख्यमंत्री कार्यालय से तिथियों का समन्वय कर विभाग के अन्तर्गत संचालित अकादमियों के माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। भोपाल में 15 अगस्त को इन प्रतियोगिताओं की उत्कृष्ट संभागों की तीन-तीन मण्डलियों को आमंत्रित कर समारोह में गतिविधि आयोजित करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे। श्रेष्ठ मण्डलियों के लिये पृथक से पुरस्कार की घोषणा तत्समय की जायेगी।

 

Leave a reply