नागचंद्रेश्वर मंदिर की मजबूती को लेकर विशेषज्ञों से रिपोर्ट लेंगे
ujjain @ महाकालेश्वर मंदिर के शीर्ष पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर की मजबूती को लेकर प्रशासन पुरातत्व व तकनीकी विशेषज्ञों से रिपोर्ट लेगा। प्राचीन मंदिरों के स्ट्रक्चर की सुरक्षा के एक्सपर्ट माने जाने वाले विशेषज्ञों से जांच के बाद नागपंचमी पर दर्शन को लेकर निर्णय लिया जाएगा।
नागचंद्रेश्वर मंदिर पर नागपंचमी के लिए हजारों श्रद्धालुओं को ले जाने से खतरे की आशंका आर्किलोजिकल सर्वे आफ इंडिया की रिपोर्ट में जताई थी। मंदिर समिति अध्यक्ष कलेक्टर मनीष सिंह और प्रशासक अभिषेक दुबे ने नागचंद्रेश्वर मंदिर परिसर का अवलोकन किया था। मंदिर में श्रावण की तैयारियों के चलते सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत इस रिपोर्ट का प्रशासन ने अध्ययन कराया है। संभागायुक्त एमबी ओझा ने मंगलवार को कहा स्थानीय स्तर पर भी तकनीकी व पुरातत्व विशेषज्ञों से अवलोकन कराया जाएगा। उनकी राय लेकर ही कोई निर्णय लेंगे। कोई दुर्घटना न हो यह हमारा उद्देश्य है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। सभी लोगों की राय लेकर ही नागपंचमी पर दर्शन की व्यवस्था तय की जाएगी।