top header advertisement
Home - उज्जैन << बुजुर्ग पिता ने लगाई आईजी, एसपी से गुहार

बुजुर्ग पिता ने लगाई आईजी, एसपी से गुहार



6 साल से पुत्र से व्यवसायिक संबंध नहीं होने के बावजूद पुलिस ने दर्ज कर लिया प्रकरण
उज्जैन। अनाज मंडी के व्यापारी के साथ हुई लाखों की धोखाधड़ी के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने मामले में ग्वालियर के चार लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। इनमें से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने आईजी एसपी को आवेदन देकर गुहार लगाई कि साल 2012 से उनका पुत्र से कोई व्यवसायिक संबंध नहीं है। 

बतौर प्रमाण कंपनी अलग होने के दस्तावेज व अन्य कागजात उन्होंने पुलिस के समक्ष पेश किए और आरोप लगाया कि पुलिस ने बगैर जांच पड़ताल किए सीधे ही उन्हें आरोपी बना दिया जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। ग्वालियर निवासी प्रेम प्रकाश बंसल की ओर से दिए आवेदन में बताया गया कि पुत्र रवि बंसल पुत्र वधू से उनका किसी तरह का कोई संबंध नहीं है। 6 साल पूर्व भी बीपी फूड्स लिमिटेड से उन्हें बेदखल कर दिया गया है। पुत्र द्वारा उज्जैन के व्यापारी से की गई खरीदी के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है फिर भी चिमनगंज मंडी पुलिस ने उन पर भी धोखाधड़ी का प्रकरण कायम कर लिया। प्रेमप्रकाश बंसल ने कहा कि 70 वर्ष की उम्र में मैं अक्सर बीमार रहता हूं और हाई बीपी तथा शुगर से ग्रस्त हूं और जिस बीपी फूड्स में दिलीप गुप्ता से लेनदेन किया है उक्त फर्म से 3 अप्रैल 2012 से ही मुझे डायरेक्टर के पद से बोर्ड ऑफ मीटिंग द्वारा हटा दिया गया था तथा इसी दिन से रवि प्रकाश बंसल व उनकी पत्नी रेखा बंसल द्वारा ही कार्य किया जा रहा है व बाजार की सभी तरह की उधारी व कारोबार की जवाबदारी भी रवि बंसल व उनकी पत्नी की है। दिलीप गुप्ता द्वारा अकारण ही रवि बंसल के साथ मेरा नाम परेशान करने के लिए जोड़ दिया गया। इस मामले में एसपी सचिन अतुलकर ने उन्हें निष्पक्ष जांच कराए जाने का भरोसा दिया है। आईजी राकेश गुप्ता ने भी कहा कि कागजातों की जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उस अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी।

Leave a reply