top header advertisement
Home - उज्जैन << 1 करोड़ के करीब बिल माफ, 8 हजार का हुआ पंजीयन

1 करोड़ के करीब बिल माफ, 8 हजार का हुआ पंजीयन



सरल बिजली बिल योजना एवं मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी योजना के तहत
हितग्राहियों को बांटे प्रमाण पत्र
उज्जैन। मध्यप्रदेश शासन की सरल बिजली बिल योजना एवं मुख्यमंत्री बकाया
बिजली बिल माफी योजना का उद्घाटन मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह
चौहान, उर्जा मंत्री पारस जैन द्वारा भोपाल में किया गया। जिसका सीधा
प्रसारण उज्जैन में भी मक्सी रोड़ स्थित एमपीईबी कार्यालय पर हुआ। यहां
विधायक डॉ. मोहन यादव द्वारा योजना में लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण
पत्र भी वितरित किये गये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस योजना
के तहत लाभ लेने हेतु करीब 8 हजार हितग्राहियों का पंजीयन हो चुका हैं और
जब तक लोग आते रहेंगे यह योजना चालू रहेगी। योजना के शुभारंभ के पहले दिन
ही एक करोड़ से अधिक राशि के बकाया बिजली के बिल माफ किये गये हैं। डॉ.
यादव ने बताया कि लगभग साढ़े 6 करोड़ की आबादी में 5 करोड़ लोग इसके दायरे
में आ जाएंगे और आमजन को अनावश्यक बिजली के बिल से मुक्ति मिलेगी। इस
अवसर पर झोन अध्यक्ष संतोष यादव, कलावती यादव, बुध्दिप्रकाश सोनी, संतोष
व्यास, राजश्री जोशी, रिंकू दीपक बेलानी सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन
उपस्थित थे।

Leave a reply