top header advertisement
Home - उज्जैन << अन्नक्षेत्र स्थित शिव वाटिका में रौपे पौधे

अन्नक्षेत्र स्थित शिव वाटिका में रौपे पौधे



उज्जैन। महाकाल मंदिर के समीप स्वामी विश्वात्मानंद आश्रम अन्नक्षेत्र स्थित शिव वाटिका में बिल्व पत्र, हार श्रृंगार, शमी, चमेली, रात रानी सहित अनेक पौधे रौपे गए।
अन्नक्षेत्र प्रभारी अजीत मंगलम के अनुसार समाजसेवी हरिसिंह यादव एवं पूर्व पार्षद रवि राय के आतिथ्य में पौधारोपण किया तथा इनके संरक्षण हेतु व्यवस्थाएं की। इस अवसर पर कविता मंगलम, कृष्णपाल शर्मा, राहुल नागर, भागीरथ शर्मा, रामस्वरूप वर्मा, हेमंत मेहता, रूपेश तिवारी आदि उपस्थित थे।

Leave a reply