आमजन की शिकायतों का समाधान तत्काल किया जाये –मुख्यमंत्री
समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित
उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आये शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निराकरण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आमजन की शिकायतों का यदि तत्काल समाधान किया जाता है तो शिकायतकर्ता को इससे खुशी मिलती है। उन्होंने सभी जिला कलेक्टर्स को संवेदनशीलता के साथ आम नागरिक की समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने हाल ही में मंदसौर एवं सतना में हुई घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त की तथा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये गये हैं कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्यवाही कर अपराधियों को सजा दिलवाई जाये। वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री के साथ एनआईसी कक्ष से मुख्य सचिव श्री बीपी सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
उज्जैन एनआईसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंस में संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री रमनसिंह सिकरवार, कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन में जिलेवार लोक सेवा गारंटी योजना की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि भुगतान से सम्बन्धित जितने भी मामले हैं, उनका परीक्षण किया जाये एवं फेल ट्रांजेक्शन की जांच कर किसानों का भुगतान उनके खातों में फिर से जमा करवाया जाये। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 21 जिलों में 30 प्रतिशत से कम असंगठित श्रमिकों का पंजीयन किये जाने पर निर्देश दिये हैं कि कम से कम आबादी के मान से 30 प्रतिशत असंगठित श्रमिकों का पंजीयन होना चाहिये।