top header advertisement
Home - उज्जैन << संभागायुक्त ने छात्रवृत्ति एवं भू-अर्जन के मामलों पर ध्यान देने के निर्देश दिये

संभागायुक्त ने छात्रवृत्ति एवं भू-अर्जन के मामलों पर ध्यान देने के निर्देश दिये


 

    उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने आज बृहस्पति भवन में टीएल बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संभाग में छात्रवृत्ति एवं भू-अर्जन के मामलों में लम्बित भुगतान को लेकर असंतोष व्यक्त किया तथा इनसे सम्बन्धित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण व्यक्तिगत रूप से रूचि लेकर करने को कहा है। बैठक में उपायुक्त राजस्व श्री पवन जैन, संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर एवं संभागीय अधिकारी मौजूद थे।

    संभागायुक्त ने मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों में प्रदाय किये जाने वाले हितलाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिये कि यथासंभव हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि आबादी के मान से 25 से 30 प्रतिशत हितग्राहियों का पंजीयन असंगठित श्रमिकों के रूप में किया जाना चाहिये। उन्होंने योजना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये हैं।

 

Leave a reply