top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रत्येक महीने के प्रथम दिन मनेगा राजस्व दिवस

प्रत्येक महीने के प्रथम दिन मनेगा राजस्व दिवस


 

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

उज्जैन । राजस्व विभाग से संबंधित योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा के लिये प्रत्येक महीने का प्रथम दिन राजस्व दिवस के रूप में मनाया जायेगा। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

राजस्व दिवस में बीते माह की कृषक समस्याओं का एवं अन्य लम्बित मामलों का निराकरण होगा। जो समस्याएँ निराकृत नहीं हो सकतीं, उस संबंध में आवेदकों को सूचित किया जाएगा। राजस्व विभाग के कार्यों के संबंध में भी जानकारी दी जायेगी। राजस्व मंत्री ने निर्देश दिये है कि प्रत्येक जिले में अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारी को राजस्व अधिकारी नामांकित करें। यह अधिकारी जिले में राजस्व से संबंधित सम्पूर्ण दायित्वों का निर्वहन करेगा।

 

Leave a reply