top header advertisement
Home - उज्जैन << 'दो सौ रूपये में हर घर उजियारा, संबल योजना ने दिया सहारा', सरल बिजली योजना प्रारम्भ हुई

'दो सौ रूपये में हर घर उजियारा, संबल योजना ने दिया सहारा', सरल बिजली योजना प्रारम्भ हुई


 

    उज्जैन । मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सरल बिजली बिल योजना एवं मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी योजना का शुभारम्भ पूरे प्रदेश के साथ-साथ 3 जुलाई को उज्जैन जिले की प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालयों पर हुआ। उज्जैन के मक्सी रोड स्थित विद्युत भवन परिसर में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में योजना का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब इस योजना में 200 रूपये में घर-घर उजियारा होगा और संबल योजना ने सब गरीबों को दिया एक नया सहारा। डॉ.यादव ने कहा कि उक्त योजना में कर्मकार मण्डल हितग्राहियों को भी इस दायरे में आयेंगे।

    विधायक डॉ.मोहन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में पंजीकृत श्रमिक ही पात्र होंगे। श्रमिकों से आव्हान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन करवा कर योजना का लाभ उठायें। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन को साधुवाद देते हुए कहा कि जिस योजना का आज शुभारम्भ हुआ है, इसमें प्रत्येक श्रेणी के पंजीकृत श्रमिकों को लाभ मिलेगा। सरकार गरीबों की एवं सबके लिये काम करने वाली संवेदनशील सरकार है। राज्य सरकार के द्वारा सर्वहारा वर्ग के प्रत्येक लोगों के जीवन में एक अनुकूल समय आया है और इसका प्रत्येक व्यक्ति समय का सदुपयोग कर योजनाओं का लाभ प्राप्त करे। डॉ.यादव ने उपस्थित जनसुदाय से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान विकास यात्रा का शुभारम्भ उज्जैन से करेंगे, इसलिये कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनायें।

    विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता श्री कैलाश शिवा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरल बिजली बिल स्कीम और मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी स्कीम का लाभ असंगठित पंजीकृत श्रमिक ही लाभ ले सकेंगे। उन्होंने श्रमिकों से अपील की कि वह अधिक से अधिक श्रमिक अपना पंजीयन करवाकर योजना का लाभ लें। पंजीकृत होने के बाद श्रमिक विद्युत विभाग में दो प्रकार के फार्म भी उन्हें भरना पड़ेंगे, तभी उक्त योजना का लाभ लिया जा सकेगा। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत भाषण अधीक्षण यंत्री श्री संजय जैन ने दिया और मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अन्तर्गत सरल बिजली बिल स्कीम और मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम योजना के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में मध्य प्रदेश गान हुआ। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ.मोहन यादव आदि अतिथियों ने सरल बिजली बिल योजना/मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी योजना के प्रमाण-पत्र बाबूलाल-कानाजी, ईश्वर-बद्रीलाल, बाबूलाल-नागूजी, नरेन्द्र-नानूराम, रामचन्द्र-पीराजी, संजय-रमेशचन्द्र, दिलीप-ओंकार, संजय-रमेशचन्द्र आदि उपभोक्ताओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये। कार्यक्रम के अन्त में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुना गया।

सरल बिजली बिल स्कीम में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक पात्र होंगे। पात्रताधारी परिवारों को बिना कनेक्शन प्रभार लिये नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन की सुविधा मिलेगी। पात्रताधारी उपभोक्ता द्वारा मासिक बिल मात्र 200 रूपये प्रतिमाह तक देय होगा। 200 रूपये से कम का बिल होने पर उपभोक्ताओं को वास्तविक देय राशि का भुगतान हीं करना होगा। वास्तविक बिल 200 रूपये से अधिक होने पर अन्तर की राशि शासन द्वारा सब्सिडी के रूप में दी जायेगी। इस योजना में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में घर में बल्ब, पंखा एवं टीवी चलाने के लिये सुविधा मिलेगी। योजना में पंजीकृत श्रमिक एवं बीपीएल उपभोक्ता पात्र होंगे। इस योजना में 30 जून 2018 की स्थिति में पूर्ण मूल बकाया एवं सरचार्ज राशि की माफी होगी।

शुभारम्भ अवसर पर विधायक डॉ.मोहन यादव के अलावा, श्री संतोष यादव, श्री बुद्धिप्रकाश सोनी, श्रीमती कलावती यादव, श्री करणसिंह आंजना, श्री राधेश्याम वर्मा, श्री गिरीश शास्त्री, श्री मांगीलाल कड़ेल तथा अन्य पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जन-समुदाय उपस्थित था। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अधीक्षण यंत्री श्री संजय जैन आदि अधिकारियों ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया।            

Leave a reply