top header advertisement
Home - उज्जैन << दिव्यांगों और वृद्धजनों ने अपने मत का प्रयोग करने के लिये जनसुनवाई में दिया आवेदन

दिव्यांगों और वृद्धजनों ने अपने मत का प्रयोग करने के लिये जनसुनवाई में दिया आवेदन


 

अपर कलेक्टर ने मतदाता परिचय पत्र तुरन्त बनवाये जाने के निर्देश दिये

जनसुनवाई में आये 170 से अधिक आवेदन

    उज्जैन । मंगलवार को बृहस्पति भवन में अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर ने 176 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सेवाधाम आश्रम में निवासरत वृद्धजनों और दिव्यांगों ने आवेदन दिया कि उन्हें अपने मत का प्रयोग करने के लिये मतदाता परिचय-पत्र बनवाकर दिया जाये, ताकि वे अपने मताधिकार से वंचित न हों। इस पर जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रभारी अधिकारी को तुरन्त आवेदनकर्ताओं के मतदाता परिचय-पत्र बनाये जाने के निर्देश दिये गये।

ग्राम जंबूरा तहसील उज्जैन निवासी सज्जनसिंह पिता बहादुरसिंह ने आवेदन दिया कि पात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत उन्हें अभी तक लाभ प्राप्त नहीं हो सका है। उनके द्वारा पूर्व में भी कई आवेदन दिये गये हैं, परन्तु अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस पर सीईओ जनपद पंचायत उज्जैन को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

ग्राम कालूखेड़ी तहसील घट्टिया निवासी ताराबाई पत्नी स्व.दिनेश ने आवेदन दिया कि उनके पति की पिछले वर्ष दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उनके द्वारा मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था, परन्तु अभी तक उन्हें आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं हो सकी है, जिस कारण उन्हें बच्चों के भरण-पोषण करने में परेशानी हो रही है। इस पर एसडीएम घट्टिया को मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

राजीव गांधी नगर मालनवासा निवासी गीताबाई परमार पति स्व.मांगीलाल परमार ने भी आवेदन दिया कि उनके पति की विगत वर्ष बुवाई के दौरान सोयाबीन की बोरी उठाते समय अचानक हृदयघात होने से मृत्यु हो गई थी, अत: उन्हें भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। इस पर सम्बन्धित अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

ग्राम खड़ोतिया तहसील बड़नगर निवासी कमलसिंह पति सेवाराम ने आवेदन दिया कि उनके आधिपत्य की कृषि भूमि की बंदोबस्त में त्रुटि होने से गांव के कुछ लोगों द्वारा उनके अधिकार की भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया गया है और उसके आधार पर एक नया रकबा बनवा लिया गया है। उनकी भूमि पर प्रतिप्रार्थी द्वारा नाले का भी निर्माण करा लिया गया है। इस पर तहसीलदार बड़नगर को मामले की जांच के निर्देश दिये गये।

ग्राम कालियादेह तहसील घट्टिया निवासी फारूख पटेल पति शफी पटेल ने आवेदन दिया कि कुछ समय पूर्व उनके खेत में एक निर्माण कंपनी द्वारा पत्थर डाल दिये गये थे, जिस कारण वे अपनी जमीन पर खेती नहीं कर पा रहे थे। इस वजह से वे पिछले एक वर्ष से कोई भी फसल नहीं ले सके, जिस कारण अब उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसका मुआवजा अभी तक कंपनी द्वारा उन्हें नहीं दिया गया है। इस पर ईई डब्ल्यूआरडी उज्जैन को उचित कार्यवाही करने को कहा गया।

जीवाजीगंज निवासी शिराज उद्दीन पिता रियाज मोहम्मद ने आवेदन दिया कि उनके पैतृक मकान में उन्होंने कुछ किरायेदार रखे थे। विगत आठ महीनों से उन लोगों द्वारा उन्हें मकान का किराया नहीं दिया जा रहा है और मांगने पर अनावश्यक वाद-विवाद कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है, अत: उन्हें उनका किराया दिलवाया जाकर मकान को रिक्त करवाने की कार्यवाही की जाये। इस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन को कार्यवाही हेतु आवेदन अग्रेषित किया गया।

दुर्गा नगर आगर रोड निवासी शंकरलाल पिता कन्हैयालाल परमार ने आवेदन दिया कि वे किराये पर एक पॉवरलूम चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। जिस जगह वे पॉवरलूम चलाते थे, उस जगह को खाली करने के लिये मालिक द्वारा कहा गया है। वर्तमान में आवेदक के पास कोई अन्य जगह नहीं है, अत: उन्हें पॉवरलूम चलाये जाने के लिये कोई जगह किराये पर दी जाये। इस पर जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र सहकारी समिति को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।

 

Leave a reply