top header advertisement
Home - उज्जैन << इंदौररोड की होटल में शराब बेच रहे, दबिश से हड़कंप

इंदौररोड की होटल में शराब बेच रहे, दबिश से हड़कंप


Ujjain @ इंदौर रोड स्थित राज सागर होटल में आबकारी टीम ने सादीवर्दी में दबिश दी। होटल में शराब परोसी जा रही थी। आबकारी टीम को देख हड़कंप मच गया। शराब पीने वाले कई भाग निकले। इस दौरान पांच को पुलिस ने पकड़ा। आबकारी अधिकारी एनएच पचौरी ने बताया कि इस बारे में सूचना मिली थी। दबिश में 10 बीयर की बोतल व शराब मिली। होटल मैनेजर अर्पित मित्तल के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया। जबकि शराब पीते पकड़े गए प्रशांत महावर निवासी मक्सीरोड, नागदा निवासी मनोज सैनी, संजय सोनी, विशाल के खिलाफ मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36 ए में कार्रवाई करते हुए सभी पर दो-दो हजार का जुर्माना किया।

Leave a reply