top header advertisement
Home - उज्जैन << आज होगा वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ

आज होगा वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ


 

उज्जैन। शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग में आज से 1008 भगवान श्री शांतिनाथ जिन बिंब वेदी प्रतिष्ठा, विश्व शांति महायज्ञ के साथ नवनिर्मित त्रिशिखर एवं नवद्वार का लोकार्पण समारोह प्रारंभ होगा। प्रातः ठीक 6.30 बजे से घट यात्रा जुलूस निकलेगा जिसमें 78 मंगल कलश लेकर महिलाएं चलेंगी तथा जिसमें 9 सौभाग्यशाली महिलाएं वेदी शुध्दि करेंगी। तत्पश्चात ध्वजारोहण के पश्चात वेदी शुध्दि, आचार्य निमंत्रण, सकलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा, जाप्यानुष्ठान, पूजन अभिषेक शांतिधारा आदि होगी। 

शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग के अध्यक्ष इंदरचंद जैन एवं दिगंबर जैन समाज के सचिव सचिन कासलीवाल के अनुसार श्री दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग में भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ आज 3 जुलाई से प्रारंभ होगा जो 3 दिन चलेगा। इसमें देश भर से लोग पहुंचेंगे। इस भव्य कार्यक्रम में संपूर्ण जैन समाज उपस्थिति दर्ज कराएगा। सोमवार को बोर्डिंग में प्रवचन के दौरान आचार्य मुनिराज 108 सुंदरसागर महाराज ने कहा हम जैन तो हो गए हैं पर जैनत्व के गुण हम में नहीं आए हैं। जैसे कि सूरज है उसमें प्रकाश नहीं। चंद्रमा है पर शीतलता नहीं। फूल है उसमें खुश्बू नहीं। हमें हमारी श्रध्दा एवं आस्था को गुरूचरणों में अर्पित करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिये। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से महावीर बड़जात्या ने किया। आचार्यश्री सन्मति सागर के चित्र का अनावरण दीप प्रज्जवलन कमलकुमार सेठी, प्रकाशचंद्र ने किया। पाद प्रक्षालन का लाभ केसी जैन, पूर्व डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्रकुमार, प्रसन्न बिलाला ने किया। संचालन ब्रह्चारी आशीष भैया पुण्यांश ने किया। 

Leave a reply