top header advertisement
Home - उज्जैन << यादव समाज के बच्चों एवं युवाओं की नींव मजबूत करेगा श्रीकृष्ण शिक्षण संस्थान

यादव समाज के बच्चों एवं युवाओं की नींव मजबूत करेगा श्रीकृष्ण शिक्षण संस्थान


 

अखिल भारतीय वर्षीय यादव युवा महासभा ने की निःशुल्क शिक्षण केंद्र एवं पुस्तकालय की स्थापना

उज्जैन। शिक्षा सबसे ताकतवर साधन है जिससे आप दुनिया को बदल सकते हैं इसी उद्देश्य के साथ अखिल भारतवर्षीय यादव युवा महासभा उज्जैन द्वारा समाज के युवाओं और बच्चों हेतु निःशुल्क शिक्षण केंद्र एवं पुस्तकालय की स्थापना की गयी जहां पर वे अपनी शिक्षण, रोजगार, स्वरोजगार संबंधी जिज्ञासा का समाधान प्राप्त कर सकेंगे। इसी कड़ी में 8/24 एलपी भार्गव नगर में बच्चों को पुस्तकें वितरित कर शिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही तात्या टोपे मार्ग फ्रीगंज व सांकड़िया सुल्तान के उपर स्थित कम्प्यूटर सेंटर अब्दालपुरा में भी जल्द ही केन्द्र बनाए जाएंगे। 

युवा महासभा के राहुल यादव के अनुसार इस केंद्र का नाम श्री कृष्ण शिक्षण संस्थान रखा गया। एलपी भार्गव नगर हुए शुभारंभ समारोह में यादव समाज के अध्यक्ष नारायण यादव, प्रह्लाद यादव, संत सुमन भाई, हरनामसिंह यादव, युवा यादव महासभा के जिला अध्यक्ष पवन यादव, नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, राहुल यादव के अनुसार राजेश यादव, रिंकेश यादव, रोशन यादव, अभय यादव, विवेक यादव, मनीष यादव सहित समाज की महिलाएं शोभा यादव, प्रमिला यादव, गीता यादव, बिनदेवी यादव ने बच्चों को किताबें, कॉपी वितरित कर इस केन्द्र का शुभारंभ किया। केन्द्र में विक्रम विवि की भौतिकी अध्ययनशाला के सहायक प्राध्यापक डॉ. निश्छल यादव, कम्प्यूटर सेंटर संचालक एवं तकनीकी विशेषज्ञ शैलेन्द्र यादव और एडवोकेट व इंजीनियर विवेक यादव सहित चार लोग समाज के युवाओं को पहली कक्षा से लेकर पीएचडी सहित कैरियर गाइडेंस काउंसलिंग और प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रशिक्षण भी देंगे। राहुल यादव ने बताया कि यहां समाज के बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर, साक्षरता, कैरियर गाईडेंस, शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में करियर सलाह, शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर परामर्श, प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी, निःशुल्क पुस्तकालय, समय-समय पर शिक्षा जगत के शिक्षाविदों के द्वारा मार्गदर्शन, विषय विशेषज्ञों के द्वारा मार्गदर्शन, आगामी योजनाओं में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु कक्षाओं का संचालन सुविधा प्रदान की जाएगी। महासभा का उद्देश्य यही है कि समाज के निर्धन और गरीब परिवार के बच्चों सहित हर बच्चा पढ़े और समाज का गोरव बनकर नाम रोशन करे। इसी उद्देश्य के साथ यहाँ शिक्षण संसथान की शुरुआत की गयी। 

Leave a reply