गढ़कालिका क्षेत्र में किया पौधारोपण, सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए
उज्जैन। भारतीय स्टेट बैंक नजरपुर शाखा द्वारा गढ़कालिका क्षेत्र में पौधारोपण किया गया। साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी मौके पर ही लगाए गए।
पौधारोपण कार्यक्रम क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक राजेश चौरे, मुख्य प्रबंधक अजीत पोखरना, शाखा प्रबंधक रामकृष्ण पाठक, उपप्रबंधक रमेश कश्यप, वरिष्ठ सहायक के.एस. गंगवार, मुख्य संदेश वाहक विक्रम पुरोहित, महंत राघवेन्द्रदास, एकता कांवेंट स्कूल संचालक किशोर कुमार भाटी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर रमेश गेहलोत, गोपाल शर्मा, रवीन्द्र तिवारी, महेश भाटी, पुरूषोत्तम शास्त्री, वैदिक स्कूल गढ़कालिका के सतीश भाटी, डॉ. नरेन्द्र शास्त्री, जितेन्द्र देवड़ा उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत करूणेशसिंह ने किया। संचालन राष्ट्रपति पदक विजेता किशोरकुमार भाटी ने किया। शाखा प्रबंधक रामकृष्ण पाठक ने आभार माना।