top header advertisement
Home - उज्जैन << गरीब-अमीर में मत बांटों बाबा महाकाल को जिला पंचायत उपाध्यक्ष पोरवाल ने कलेक्टर-कमिश्नर को पत्र लिखकर 1500 रूपये रसीद व्यवस्था बंद करने की मांग की

गरीब-अमीर में मत बांटों बाबा महाकाल को जिला पंचायत उपाध्यक्ष पोरवाल ने कलेक्टर-कमिश्नर को पत्र लिखकर 1500 रूपये रसीद व्यवस्था बंद करने की मांग की


उज्जैन। बाबा महाकाल के मंदिर में गर्भगृह में 1500 रूपये की रसीद लेकर दर्शन कराने की व्यवस्था बंद कराने की मांग को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल ने संभागायुक्त एमबी ओझा तथा कलेक्टर एवं महाकाल मंदिर समति अध्यक्ष मनीषसिंह को पत्र लिखा। जिसमें कहा कि देशभर से आने वाले गरीब व आम दर्शनार्थी इस व्यवस्था के कारण खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। 
भरत पोरवाल ने पत्र में लिखा कि बाबा महाकाल के मंदिर में कुछ दिनों से व्यवस्था के नाम पर नौटंकी हो रही है। अमीर लोगों से 1500 की रसीद बनवाकर उनको गर्भगृह में दर्शन करवाये जा रहे हैं जबकि गरीब व आम दर्शनार्थियों को बाबा महाकाल से दूर रखा जा रहा है व व्यवस्था के नाम पर डराया जा रहा है। कलेक्टर एवं कमिश्नर को पत्र लिखकर पोरवाल ने अनुरोध किया कि बाबा महाकाल को गरीबों व अमीरों में न बांटें व 1500 की रसीद व्यवस्था तत्काल बंद करने का कष्ट करें जिससे आम दर्शनार्थियों में अच्छा मैसेज जायेगा। वहीं प्रतिदिन दर्शन करने वाले उज्जैन के भक्तों की भी अलग से दर्शन की व्यवस्था करने का कष्ट करें क्योंकि उनमें से कितने ही सरकारी कर्मचारी, व्यापारी व जनप्रतिनिधि हैं उन्हें भी दर्शन उपरांत अपने कर्तव्य स्थलों पर पहुंचना होता है। 

Leave a reply