top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वास्थ्यकर्मियों ने मूलभूत मांगों के लिए सौंपा ज्ञापन

स्वास्थ्यकर्मियों ने मूलभूत मांगों के लिए सौंपा ज्ञापन


4 साल से नहीं मिला यात्रा भत्ता, न समय पर वेतन, मई में मिलनी थी सातवें वेतनमान की पहली किश्त, अब तक नहीं मिली
उज्जैन। मैदानी कर्मचारियों को 4 वर्षों से नहीं दिये गये यात्रा भत्ते को अविलंब प्रदान किये जाने, प्रत्येक 1 से 5 तारीख के बीच वेतन वितरण करने तथा मई 2018 में मिलने वाली सातवे वेतनमान की प्रथम किश्त दिलवाई जाने सहित अन्य मांगों को लेकर स्वास्थ्यकर्मी न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ म.प्र. के कार्य. अध्यक्ष एमआर मंसूरी एवं एसपी अहिरवार के नेतृत्व में सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया से मिले तथा कर्मचारियों की मूलभूत मांगों के निराकरण का ज्ञापन सौंपा। 
एमआर मंसूरी ने मांग की कि समयमान वेतनमान का लाभ कर्मियों को दिलवाया जावे तथा अगस्त 2016 में सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को 90 प्रतिशत पेंशन राशि मिल रही है वह 100 प्रतिशत प्रदान की जावे एवं ग्रेज्यूटी की बकाया राशि दिलवाई जावे। इस अवसर पर हमीद खान, सागर सराठे, एमडी अहिरवार, कविश्री, पुष्पा जादौन, शोभा श्रीवास्तव, नारायण शर्मा आदि मौजूद थे। 

Leave a reply