मिल मजदूरों के साथ धोखा मुख्यमंत्री नहीं, कतिपय नेता कर रहे
उज्जैन। पिछले दिनों से कुछ नेताओं द्वारा बिनोद बिमल मिल्स के मजदूरों को गुमराज करने की कोशिश की जा रही है। कोई कह रहा है मोह भंग हो गया कोई कह रहा है मुख्यमंत्री धोखा दे रहे हैं। धोखा मुख्यमंत्री नहीं बल्कि धोखा कतिपय नेता दे रहे हैं।
उक्त बात संघर्ष समिति के प्रतिनिधि अब्दुल रशीद, वीरेन्द्रसिंह कुशवाह तथा रमेश निंबालकर ने कहते हुए बताया कि कोई कार्यवाही के नाम पर सक्षम पैरवी नहीं हो रही है, दूसरी और जो राजनीतिक प्रयास किये जा रहे है उसे शंकी की दृष्टि से देखा जाना व झूठा प्रचार करना ये श्रमिकों के साथ दुश्मनी निकालने जैसा है। शिवराज कल भी था, आज भी है और आगे भी रहेगा। यह षड़यंत्रकारी सफल नहीं हो सकेंगे। प्रदेश में हर वर्ग का आमजन शिवराज के साथ है। भारी मतों से जीताकर एक बार फिर से शिवराज सरकार स्थापित करेंगे। मजदूरों से अपील की है कि वे कुप्रचार से सावधान रहें, अपनी एकता बनाये रखें। शीघ्र मुख्यमंत्री श्रमिकों को सौगात देने वाले हैं।