बापू का समाधि स्थल राजघाट बंद रखने की निंदा
ujjain @ स्वतंत्रता सेनानियों और गांधी तथा खादी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने 24 व 25 जून को दिल्ली स्थित राजघाट गांधी समाधि स्थल को बंद रखने की निंदा की। गांधी स्मारक निधि और गांधी शांति प्रतिष्ठान के अनुरोध पर उज्जैन में स्वतंत्रता सेनानी प्रेमनारायण नागर की अध्यक्षता में बैठक कर स्वतंत्रता सेनानी अमृतलाल अमृत, कृष्णमंगलसिंह कुलश्रेष्ठ, पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, प्रदीप जैन, क्रांतिकुमार वैद्य, शीला व्यास, डॉ. पुष्पा चौरसिया व नरेश सोनी की उपस्थिति में इस संबंध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।