शहीदों की याद में बना शहीद पार्क अव्यवस्थाओं का शिकार
उज्जैन। अमर जवान और क्रांतिकारियों की स्मृति में बना शहीद पार्क नगर निगम के उद्यान विभाग की अनदेखी के कारण अव्यवस्थाओं का शिकार हो रहा है।
शहीद पार्क की अधिकांश लाईट बंद है। पार्क में पौधे और घास उजाड़ हो रहे हैं। पैदल फुटपाथ टूट रही है, डस्टबीन भी टूटे हैं, शहीद स्तंभ पर लगे बल्व बंद हैं, शहीद स्तंभ भी जीर्णशीर्ण हो रहा है। पार्क के बाहर नगर निगम की अनदेखी से आये दिन होर्डिंग और पोस्टर लगे रहते हैं। उद्यान विभाग को स्वीकृत करोड़ों की विकास राशि का उपयोग आखिर कहां हो रहा है यह जांच का विषय है। उद्यान विभाग की कार्यप्रणाली पर शहीद पार्क की वर्तमान परिस्थिति देखकर संदेह होता है। शहीद पार्क युवा मंच के उपाध्यक्ष रमेश सिसौदिया एवं सचिव हितेश काले ने आयुक्त से शहीद पार्क में फैली अव्यवस्थाओं की ओर ध्यान देते हुए यहां व्याप्त समस्याओं से शहरवासियों को निजात दिलाने की मांग की है।