top header advertisement
Home - उज्जैन << 17 साल बाद आज ससंघ उज्जैन पहुंचेंगे आचार्यश्री सुंदरसागर महाराज

17 साल बाद आज ससंघ उज्जैन पहुंचेंगे आचार्यश्री सुंदरसागर महाराज



उज्जैन। 17 साल बाद आचार्यश्री १०८ सुन्दर सागर महाराज का (ससंघ15) विहार आज भगवान महावीर की तपोस्थली  उज्जैन की पावन धरा पर होने जा रहा है। आचार्यश्री मुल्लापुरा से सुबह 5.45 बजे विहार कर 8 बजे कोयला फाटक चौराहा पहुंचेगे जहां आचार्य संघ की अगवानी समाजजनों द्वारा की जाएगी। 
शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग के अध्यक्ष इंदरचंद जैन एवं दिगंबर जैन समाज के सचिव सचिन कासलीवाल के अनुसार शनिवार को रात्रि विश्राम आचार्यश्री ने हनुमान गड़ी मुल्लापुरा में किया। यहां से आज सुबह आचार्य संघ का विहार मुल्लापुरा से दानीगेट होता हुआ गोपाल मन्दिर, सतीगेट, निजातपुरा से कोयला फाटक आएगा। कोयला फाटक से भव्य जुलस के साथ आचार्यश्री ससंघ चामुंडा माता चौराहा होते हुए श्री शांति नाथ दिगम्बर जैन मन्दिर बोर्डिंग फ्रीगंज पहुंचेंगे। चल समारोह में सभी समाजजनों से शामिल होने का अनुरोध दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, महेंद्र लुहाड़िया, तेजकुमार विनायका, हीरालाल बिलाला, प्रकाशचंद जैन, राजकुमार जैन, सुनील जैन, धर्मेंद्र सेठी, दिलीप विनायका, अंतिम विनायका, प्रसन्न बिलाला, पारस जैन पाटोदी, कमल कुमार कासलीवाल, सुनील जैन ऋषि नगर, राजू बड़जात्या, पवन जैन, भगवान अनिल जैन ने किया है।

Leave a reply