top header advertisement
Home - उज्जैन << धरना दे रहे आउटसोर्स कर्मचारियों ने किया रक्तदान

धरना दे रहे आउटसोर्स कर्मचारियों ने किया रक्तदान


 

उज्जैन। बिजली आउटसोर्स कर्मचारी बिजली कंपनियों में उनके संविलियन करने, उन्हें समान कार्य हेतु समान वेतन दिए जाने की मांग को लेकर राज्य शासन की आउटसोर्स नीति के विरोध में 24 जून से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कर्मचारियों ने शनिवार को सामूहिक रक्तदान किया। रक्तदान के माध्यम से कर्मचारियों ने जन-जन और सरकार को यह संदेश दिया कि जिस प्रकार दिन हो या रात गर्मी हो या बरसात अपनी सेवाएं आम लोगों को देते है धरना प्रदर्शन करते हुए भी लोगों की सेवा कर रहे।

प्रांतीय उपाध्यक्ष राहुल मालवीय के अनुसार म.प्र. बिजली आटसोर्स (बाह्य स्त्रोत) कर्मचारी संगठन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस धरना प्रदर्शन में बिजली कंपनियों का कार्य करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर, सब स्टेशन ऑपरेशर, लाईन हेल्पर, मीटर रीडर, सुरक्षा सैनिक, भृत्य, ड्रायवर आदि कर्मचारियों ने रक्तदान किया। इस मौके पर इंदौर से राहुल शर्मा, महेश राठौर, रवि प्रजापत सहित अन्य साथी मौजूद थे। 

Leave a reply