कृषि उपज मंडी परिसर में 7 करोड़ 40 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन सम्पन्न
उज्जैन कृषि उपज मंडी में चहुंमुखी विकास
सरकार के सुशासन से ही संभव हुआ – केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत
प्रदेश में कृषि एवं बिजली का उत्पादन द्रूत गति से बढ़ा –ऊर्जा मंत्री श्री जैन
उज्जैन । केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत के मुख्य आतिथ्य एवं ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन की अध्यक्षता में कृषि उपज मंडी समिति परिसर में फल-सब्जी मंडी प्रांगण में किसानों की सुविधाओं के लिये 7 करोड़ 40 लाख 22 हजार रूपये की लागत से हाईराइज शेड एवं अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने कहा कि उज्जैन कृषि उपज मंडी में चहुंमुखी विकास प्रदेश सरकार के सुशासन के कारण ही संभव हुआ है। सुशासन के कारण प्रदेश में विकास के कार्य निरन्तर प्रगति पर हैं। शासन के द्वारा किये गये कार्य आम जनता को दिखाई दे रहे हैं।
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत ने कहा कि उज्जैन कृषि उपज मंडी में इस वर्ष कृषि उपज की रिकार्ड खरीदी हुई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में सर्वहारा वर्ग के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। शासन के द्वारा किसानों के लिये भी सर्वाधिक काम किये हैं। मुख्यमंत्री के द्वारा किसानों के हितों के लिये कई काम किये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों के नुकसान की भरपाई भी जितनी की है, उतनी देश के किसी भी प्रान्त में नहीं की गई है। श्री गेहलोत ने कहा कि सरकार ने कृषि उपज को रखने के लिये तेज गति से प्रदेश में वेयर हाउस खुलवाने का काम भी किया है, ताकि किसानों की उपज सुरक्षित रखी जा सके।
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में पहले से अब सिंचाई का रकबा बढ़ा है। इससे कृषि उपज में प्रतिवर्ष उत्पादन बढ़ रहा है। भारत सरकार के द्वारा प्रदेश की सरकार को लगातार कृषि कर्मण अवार्ड से नवाजा जा रहा है। प्रदेश में पहले से अब रिकार्ड तोड़ बिजली का उत्पादन हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा सरल बिजली बिल स्कीम और मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी स्कीम मंजूर की गई है। इससे लाखों हितग्राही लाभान्वित होंगे। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि सरल बिजली बिल स्कीम में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिक पात्र होंगे। उन्होंने इस श्रेणी के हितग्राहियों से आव्हान किया कि वे अधिक से अधिक उक्त योजना में सुविधा का लाभ प्राप्त करें। श्री जैन ने कहा कि उज्जैन कृषि उपज मंडी की आय में बढ़ोत्री हुई है।
घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सतीश मालवीय एवं उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.मोहन यादव ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा हर वर्ग के हितों के लिये काम कर रही है। इसी तरह प्रदेश में विकास के कामों में भी किसी प्रकार की कमी राज्य सरकार के द्वारा नहीं की जा रही है। जिस तेज गति से विकास हो रहे हैं, वह आम जनता के सामने हैं। उज्जैन की कृषि उपज मंडी पहले और अब में जमीन आसमान का फर्क है। मंडी में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष की कर्मठता की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपसी समन्वय से मंडी में कई विकास कार्य संभव हो पाये हैं। राज्य सरकार किसान हितैषी है। जनप्रतिनिधियों की सजगता और सबके समन्वय से प्रदेश में तेज गति से विकास के कार्य हुए हैं। राज्य सरकार के द्वारा समूचे वर्ग के हितों के लिये काम कर रही है। किसानों के लिये राज्य सरकार संवेदनशील है और सरकार सबके सकारात्मक सहयोग से ही विकास के कार्य निरन्तर हो रहे हैं। इस अवसर पर केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री किशनसिंह भटोल एवं श्री इकबालसिंह गांधी ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त करते हुए राज्य सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार सुदृढ़ता के साथ कार्य कर रही है।
कृषि उपज मंडी परिसर में फल-सब्जी मंडी प्रांगण में 7 करोड़ 40 लाख 22 हजार रूपये की लागत से किसानों की सुविधा हेतु हाईराइज शेड एवं अन्य निर्माण कार्यों का विधिवत अतिथियों के द्वारा भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन पश्चात प्रांगण में अतिथियों के द्वारा पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला आदि ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। श्री बोरमुंडला ने स्वागत भाषण देते हुए कृषि उपज मंडी में किये गये अनेक निर्माण कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। अतिथियों ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में भगवान श्री बलराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर, माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का संचालन श्री शोभाराम मालवीय ने किया और अन्त में आभार श्री रघुनन्दन पाटीदार ने प्रकट किया।