top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्यपाल ने बच्चों को टीबी से मुक्त कराने के कार्यक्रम की समीक्षा की

राज्यपाल ने बच्चों को टीबी से मुक्त कराने के कार्यक्रम की समीक्षा की


 

    उज्जैन । राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने आज सर्किट हाऊस में जिले में टीबी से पीड़ित बच्चों को विभिन्न संस्थाओं द्वारा गोद लेकर उनके इलाज एवं खानपान पर दिये जा रहे ध्यान एवं टीबीमुक्त करने के कार्य की समीक्षा की। राज्यपाल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के उन व्यक्तियों से बातचीत की जिन्होंने ने ऐसे बच्चों को गोद ले रखा है। राज्यपाल द्वारा गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा गोद लेने के बाद ऐसे बच्चों की देखभाल में लापरवाही बरतने पर नाराजगी भी व्यक्त की तथा निर्देश दिये कि इन संस्थाओं के साथ बैठक कर शीघ्र ही इस दिशा में कार्यवाही की जाये।

राज्यपाल द्वारा ऐसे बच्चों को दी जाने वाली 500 रूपये प्रतिमाह की राशि नियमित रूप से बच्चों के खाते में जमा करने एवं इस राशि से बच्चों को फल एवं पौष्टिक आहार दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा परिवार को समझाया जाये कि यह राशि बच्चों पर ही खर्च करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला क्षय अधिकारी को निर्देशित किया है कि बच्चों का रोगमुक्त होना सुनिश्चित किया जाये। बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह, यूडीए सीईओ श्री अभिषेक दुवे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजू निदारिया, जिला क्षय अधिकारी डॉ.सुनीता परमार सहित संगठनों के विभिन्न प्रतिनिधि मौजूद थे।

 

Leave a reply