top header advertisement
Home - उज्जैन << 1 जुलाई को होगा आचार्य 108 श्री सुंदरसागरजी का ससंघ मंगल प्रवेश

1 जुलाई को होगा आचार्य 108 श्री सुंदरसागरजी का ससंघ मंगल प्रवेश


 

1008 भगवान श्री शांतिनाथ जिन बिम्ब वेदी प्रतिष्ठा विश्व शांति महायज्ञ के साथ नवनिर्मित त्रिशिखर एवं नवद्वार का होगा लोकार्पण

उज्जैन। 1008 भगवान श्री शांतिनाथ जिन बिम्ब वेदी प्रतिष्ठा विश्व शांति महायज्ञ के साथ नवनिर्मित त्रिशिखर एवं नवद्वार का लोकार्पण श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बोर्डिंग में होने जा रहा है। उक्त आयोजन जैन धर्म के प्रखर वक्ता आचार्य 108 श्री सुंदरसागरजी के विशाल संघ के सानिध्य में होगा। 

शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग के अध्यक्ष इंदरचंद जैन एवं दिगंबर जैन समाज के सचिव व मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल के अनुसार विशाल संघ के श्री सानिध्य में नवीन वेदी प्रतिष्ठा साथ ही शिखर पर कलशारोहण एवं नवनिर्मित गेट का लोकार्पण त्रिदिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगा। मुनि श्री 108 सुंदरसागरजी के साथ 5 महाराज, तीन माताजी, 6 छुल्लक एवं तीन छुल्लिकाओं का मंगल प्रवेश 1 जुलाई रविवार को प्रातः 8.30 बजे कोयला फाटक पर होगा। दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, महेंद्र लुहाड़िया, तेजकुमार विनायका, हीरालाल बिलाला, प्रकाशचंद जैन, राजकुमार जैन, सुनील जैन, धर्मेंद्र सेठी, दिलीप विनायक, अंतिम विनायक, प्रसन्न बिलाला, पारस जैन पाटोदी, कमल कासलीवाल, सुनील जैन ऋषि नगर, राजू बड़जात्या, पवन जैन, भगवान जैन, अनिल जैन आदि ने समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मंगल प्रवेश में अगवानी करने का अनुरोध किया है। 

Leave a reply