top header advertisement
Home - उज्जैन << वरिष्ठ समाजसेवियों के साथ मेधावी बच्चों का किया सम्मान

वरिष्ठ समाजसेवियों के साथ मेधावी बच्चों का किया सम्मान



उज्जैन। समाजसेवी स्व. बाबूलाल कटियार की स्मृति में वरिष्ठ समाजसेवियों, खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। साथ ही 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 10वीं के 25 तथा 12वीं के 50 विद्यार्थियों कों सम्मान स्वरूप च्यवनप्राश का डिब्बा, स्मृति चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र भेंटकर अभिनंदन किया गया। 
समाजसेवी महेन्द्र कटियार के अनुसार सेठीनगर स्थित कन्हैया परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में निगम सभापति सोनू गेहलोत, जयपुर से आए ज्योतिषाचार्य डॉ. कुमार गणेश, सुरेन्द्र सांखला, जगदीश शुक्ला, महाकाल प्रबंध समिति सदस्य पं. रमण त्रिवेदी मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत अनुदीप गंगवार ने किया। कुश्ती में भारत का नाम रोशन करने वाले अजय राठौर, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनूपसिंह, वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल यादव, उमेश ठाकुर खलिफा तथा समाजसेवी हरिसिंह यादव के साथ मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पं. दिनेश पुजारी, के.के. मेहता, केशरसिंह पटेल, सुनील गंगवार, सोमनाथ वर्मा, राजनारायण पटेल, मदनगोपाल चौधरी, प्रीति कनोजिया, उमाकांत कटियार, मंजू गंगवार, रेखा चौधरी, प्रीति कटियार आदि उपस्थित थे। संचालन महेन्द्र कटियार ने किया एवं आभार नरेन्द्रसिंह गंगवार ने माना। 

Leave a reply