top header advertisement
Home - उज्जैन << मलेरिया रोग नियंत्रण के लिए निःशुल्क दवाई वितरण

मलेरिया रोग नियंत्रण के लिए निःशुल्क दवाई वितरण


 

शाजापुर | आयुष विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जिसके तहत लोगों को बारिश मे होने वाली बिमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है और मलेरिया निरोधक होम्योपैथिक दवाई खिलाई जा रही है। 
   मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष विभाग शाजापुर के एक मात्र शासकीय होम्योपैथिक औषधालय सुनेरा द्वारा विगत 3 वर्षों से मलेरिया निरोधक औषधी ग्राम सुनेरा, शाजापुर एवं आसपास से सभी गांवों में शिविर (निःशुल्क) आयोजित किरके वितरण की जा रही है। जिसके फलस्वरूप जहां-जहां होम्योपैथिक औषधी का वितरण किया गया था, वहां मलेरिया के केस अपेक्षाकृत कम पाए गए। भारत सरकार आयुष मंत्रालय से मान्यता प्राप्त होम्योपैथिक औषधी मलेरिया रोग होने से रोकती है तथा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है। 
   होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी सुनेरा डॉ. मोहन मालवीय ने नागरिकों से अपील की है कि होम्योपैथिक दवाई के उपयोग से मलेरिया रोग दूर भगाया जा सकता है। उक्त बीमारी से ग्रसित व्यक्ति एवं बचाव की दवाई शासकीय होम्योपैथिक औषधालय ग्राम सुनेरा, जिला शाजापुर से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

Leave a reply