सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया माफी स्कीम का लाभ हितग्राहियों को देने चलेगी मुहिम
उज्जैन। 'सरल बिजली बिल स्कीम' एवं 'मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम-2018' के सफल क्रियान्वयन और योजना में शामिल होने की पात्रता रखने वाले हितग्राहियों को लाभ देने के लिए तीनों विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में विशेष मुहिम चलाई जायेगी। योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके, इसके लिये विभिन्न स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
पूर्व, मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम एक जुलाई से शुरू की जा रही है। दोनों स्कीम का लाभ पात्रता रखने वाले हितग्राही तक पहुँचाने के लिए विद्युत कंपनियों के द्वारा बिजली रथ के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकार आकाशवाणी के विविध भारती, प्रायमरी एवं एफ.एम. चैनल के माध्यम का भी प्रयोग किया जायेगा। दीवार लेखन के साथ ही, होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर्स और पम्पलेट्स के माध्यम से भी हितग्राहियों को जागरूक किया जायेगा।
योजना का लाभ हितग्राहियों तक पहुँचाने के लिये सांसद, विधायक, नगर निगम, नगर पालिका, नगर, जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत के चुने हुए जन-प्रतिनिधि तथा जिला विद्युत सलाहकार समिति के सदस्यों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। पंचायत सचिवों के पास योजना से संबंधित आवेदन एवं पावती प्रदान करने की व्यवस्था रहेगी।
कंपनी-क्षेत्र के प्रत्येक वितरण केन्द्र में सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफ स्कीम के होर्डिंग लगाए जाएगें। बिजली उपभोक्ताओं को माह जून में जारी हो रहे बिजली बिल में मैसेज अंकित किया जाएगा। मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना में पंजीकृत श्रमिकों एवं बीपीएल उपभोक्ताओं से अपील की है कि सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए वितरण केन्द्र या जोन कार्यालय से संपर्क करें।