निर्णय हेतु 5 प्रकरण श्रम न्यायालय के सुपुर्द
उज्जैन। अपर श्रमायुक्त इन्दौर ने विभिन्न 5 प्रकरण निर्णय के लिये श्रम न्यायालय उज्जैन के सुपुर्द किये हैं। जिन प्रकरणों को श्रम न्यायालय के सुपुर्द किये गये हैं, उनमें श्री विजय पिता रतनलाल परमार, श्री रामसेवक पिता परमानन्द, श्री प्रभुलाल पिता कैलाश एवं श्री नाथूसिंह पिता हेमराज जिनका प्रतिनिधित्व महामंत्री निगम कर्मचारी महासंघ उज्जैन के विरूद्ध कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग साधारण खण्ड उज्जैन और श्रीमती रामकन्याबाई पति गोपाल रजक विरूद्ध मेडिकल आफिसर शासकीय चिकित्सालय नागदा, सचिव रोगी कल्याण समिति शासकीय अस्पताल नागदा एवं अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति शासकीय चिकित्सालय नागदा के प्रकरण शामिल हैं।