top header advertisement
Home - उज्जैन << नि:शक्तजनों को युनिवर्सल आईडी एवं नवीन प्रमाण-पत्र पोर्टल से ही जारी होंगे, संभागायुक्त ने दिये निर्देश

नि:शक्तजनों को युनिवर्सल आईडी एवं नवीन प्रमाण-पत्र पोर्टल से ही जारी होंगे, संभागायुक्त ने दिये निर्देश


 

    उज्जैन। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने संभाग के सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि संभाग के सभी नि:शक्तजनों को यूनिक कार्ड तथा नवीन नि:शक्तता प्रमाण-पत्र, यूडीआईडी पोर्टल से ही जारी किये जायें। इस हेतु भारत सरकार द्वारा युडीआईडी पोर्टल www.swaglambancard.gov.in का निर्माण किया गया है। पोर्टल से जारी होने वाले यूनिक कार्ड सम्पूर्ण देश में नि:शकतजन की पहचान हेतु एकल दस्तावेज होगा तथा इससे किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता प्राप्त की जा सकेगी। इसी तरह नवीन नि:शक्तता प्रमाण-पत्र भी यूडीआईडी पोर्टल से जारी करने को कहा गया है।

    संभागायुक्त द्वारा विगत दिनों यूडीआईडी कार्ड जनरेट किये जाने की समीक्षा की गई तथा यह पाया गया कि संभाग में स्पर्श पोर्टल पर दर्ज दिव्यांगजनों की कुल संख्या 74 हजार 679 है और इसमें से जून-2018 तक मात्र 22 हजार 532 दिव्यांगजनों के ही यूडीआईडी कार्ड जनरेट हुए हैं। इस तरह 52 हजार 158 कार्ड अभी जनरेट होना शेष हैं। संभागायुक्त ने कहा है कि उक्त सभी कार्ड मार्च-2018 तक जनरेट होना थे, किन्तु अभी तक जनरेट नहीं होना चिन्तनीय है। संभागायुक्त ने सभी कलेक्टर्स एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड आगामी दो माह में अनिवार्य रूप से जनरेट कराये जायें। संभागायुक्त ने दिव्यांगजनों के परीक्षण हेतु प्रति सप्ताह आयोजित होने वाले बोर्ड में विशेषज्ञ डॉक्टर्स को नियमित रूप से उपस्थित होने के लिये पाबन्द किया है। विशेषज्ञ डॉक्टर की उपस्थिति का परीक्षण आकस्मिक निरीक्षण के द्वारा करने के लिये कलेक्टर्स को निर्देश दिये गये हैं।

 

Leave a reply