3641 पदों पर होगी भर्ती, आज विशाल रोजगार मेला आयोजित होगा
उज्जैन। नीलगंगा हरिफाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार परिसर उज्जैन में शनिवार 30 जून को विशाल रोजगार मेला आयोजित किया गया है। रोजगार मेला पूर्वाह्न 11 बजे से प्रारम्भ होगा। मेले में बेरोजगार युवक-युवतियों की कंटेंट राइटर, ग्राफिक डिझाईनर, अकाउंटेंट, टेक्निकल सपोर्ट, मशीन ऑपरेटर, एडवाईजर, इंश्योरेंस, हास्पिटेलिटी, टेक्सटाईल्स, स्वास्थ्य, कॉल सेन्टर, सेल्स एवं मार्केटिंग, आईटी, सिक्योरिटी, टेक्निकल, फायनेंस आदि विविध क्षेत्रों में 3641 रिक्त पदों के लिये भर्ती होगी।
कई बड़ी कंपनियां आ रही हैं
रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिये आ रही हैं। अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि इनमें कोरल कॉन्सेप्ट, विनायका हैल्थ केयर, हिंदुजा ग्लोबल सोलुशन, बोनाज कैपिटल, ओपल प्लेसमेंट, कॉसमॉस मेन पॉवर, खातोर फायइबर लिमिटेड, भव्या एजेन्सी, बीबीपी मेन पॉवर, जुबरीलीन फुटवर्क, 1.1 सॉलुशन लिमिटेड, ओसीएस प्रालि, क्विकर एचआर सर्विस, रोजगार प्लेसमेंट इंडिया, टेक्सपोर्ट इंटरनेशनल, यशस्वी अकेडमी, रिलायबल फर्स्ट, नवकिसान बायोकेयर, आईसीआईसीआई अकेडमी, आयशर हेवी व्हीकल्स, नव कृषिधन बायोकॉर्प, ब्रिलसेंस एवं ईवे जैसी 50 से अधिक कंपनियां भागीदारी कर रही हैं।
जिला रोजगार अधिकारी श्री मनोज अग्निहोत्री एवं नोडल अधिकारी श्री अजय भालसे ने बताया कि रोजगार मेले में अकाउंट मैनेजर, सीए, ओरेकल जावा डॉटनेट डेवलपर, क्वालिटी कंट्रोल, बीडीई ग्राफिक डिझाईनर, शॉफ्लोर सुपरवाइजर जैसे पदों के लिये बीई, एमसीए, एमबीए उत्तीर्ण महिला-पुरूष आवेदकों का प्रारम्भिक चयन किया जायेगा। आवेदकों के लिये शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों के साथ आधार कार्ड भी लाना आवश्यक है। शॉर्टलिस्टेड आवेदकों को टोकन प्रदान कर अगस्त माह में होने वाले हितग्राही सम्मेलन में लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किये जायेंगे। रोजगार मेले में पार्टटाइम रोजगार देने हेतु इंश्योरेंस बेस्ड कंपनियों के अलावा स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण हेतु पंजीयन एवं मार्गदर्शन देने के लिये स्टाल भी लगाये जायेंगे।