top header advertisement
Home - उज्जैन << पीड़िता को मदद, दरिंदे को फांसी की मांग

पीड़िता को मदद, दरिंदे को फांसी की मांग


उज्जैन। मंदसौर में 7 साल की बच्ची के साथ मानवीयता को शर्मशार कर देने वाली घटना के विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा गौरक्षा संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा कि बालिका के साथ इतना घिनौना कृत्य किया कि डॉक्टर भी अपना धैर्य खो बैठे। समूची मानवीयता को शर्मशार कर डालने वाले दरिंदे के विरूध्द प्रभावी कठोर कार्यवाही की जाकर उसे फांसी पर लटकाया जाए ताकि दूसरो को सबक मिल सके। 
महासभा प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान के अनुसार ज्ञापन में मांग की कि पीड़ित के परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जावे। उसका इलाज शासकीय स्तर पर निःशुल्क हो, परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जावे, फास्ट ट्रेक में प्रकरण चलाया जावे एवं दरिंदे को फांसी की सजा हो ऐसे प्रभावी साक्ष्य जुटाये जावे। म.प्र. सरकार का निर्णय कि 13 वर्ष से कम आयु की बालिका के साथ दुष्कर्म होने पर संबंधित आरोपी को फांसी की सजा देने का प्रावधान है उस पर अमल किया जाए। भोपाल में हुए दुष्कर्म के मामले में 22 दिन में फैसला आया था उसी तरह इस प्रकरण का निराकरण करवाया जाए। घटना से संबंधित शेष अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जावे। ज्ञापन देने के दौरान मनीषसिंह चौहान के साथ हरिश राठौर एडवोकेट, प्रमोद नागदेव एडवोकेट, मुरली निगम, रंजीत निगम, बनेसिंह माली, पवन बाड़ोलिया, राहुल गोसर, राहुल मिश्रा, लखन मालवीय, अनिल गोगड़े, धर्मेन्द्र, पंकज, हरि माली, रणवीरसिंह चौहान, पंकज राठौर, अर्जुन मालवीय, विशाल अखंड आदि उपस्थित थे।

Leave a reply