top header advertisement
Home - उज्जैन << मिल मजदूरों को जल्द होगा बकाया भुगतान

मिल मजदूरों को जल्द होगा बकाया भुगतान



अनुसूचित जाति के आंदोलन में निर्दोषों पर नहीं होने दी जाएगी कार्रवाई-अजा मोर्चा के नेताओं ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
उज्जैन। बिनोद बिमल मिल के मजदूरों के बकाया भुगतान को लेकर उच्च स्तरीय प्रयास किये जा रहे हैं जल्द ही मजदूरों को भुगतान किया जाएगा। वहीं अनुसूचित जाति के आंदोलन में निर्दोष लोगों पर लगे प्रकरण वापस लेने के लिए व जांच करने के लिए जिलावार कमेटियां बनाई गई हैं। किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। 
उक्त बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर कही। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चे के प्रदेश महामंत्री मुकेश टटवाल ने बताया कि अनुसूचित जाति के आंदोलन के दौरान निर्दोष लोगों पर दर्ज हुए प्रकरण वापस लेने तथा जिन्हें जान माल की हानि हुई है उन्हें उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग को लेकर अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री लालसिंह आर्य, भाजपा अजा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष सूरज केरो, प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक प्रदीप लारिया तथा अनुसूचित जाति के वरिष्ठ नेतागणों ने गुरूवार को मुख्यमंत्री से भेंट की। महामंत्री टटवाल ने मुख्यमंत्री से मांग की कि उज्जैन में स्थित बंद पड़ी बिनोद बिमल मिल के मजदूरों को उनकी राशि का भुगतान किया जावे। जिसके उत्तर में मुख्यमंत्री ने मजदूरों को शीघ्र भुगतान करवाने की तथा आंदोलन में निर्दोषों पर कार्रवाई नहीं होने दिये जाने की बात कही। इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चे के प्रदेश के प्रमुख नेतागण उपस्थित थे। 

Leave a reply