top header advertisement
Home - उज्जैन << उड़द और मूँग फसल के लिये पंजीकृत किसानों का बोनी सत्यापन एक जुलाई तक

उड़द और मूँग फसल के लिये पंजीकृत किसानों का बोनी सत्यापन एक जुलाई तक


 

उज्जैन । प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूँग और उड़द के पंजीकृत कृषकों की बोनी का सत्यापन अब एक जुलाई तक होगा। पूर्व में यह 26 जून तक किया जाना था। संशोधित तिथि का आदेश किसान कल्याण एवं कृषि विभाग द्वारा आज जारी कर दिया गया है।

ग्रीष्मकालीन मूँग के 12 जिले होशंगाबाद, सीहोर, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, हरदा, विदिशा, गुना, देवास, इंदौर, धार, बालाघाट हैं। ग्रीष्मकालीन उड़द के लिये नरसिंहपुर, जबलपुर, बालाघाट, कटनी, डिण्डोरी, सिवनी, दमोह और हरदा हैं।

ग्रीष्मकालीन मूँग और उड़द के पंजीयन का राजस्व विभाग से बोनी क्षेत्रफल का सत्यापन एक जुलाई तक किये जाने के लिये संबंधित जिला कलेक्टर्स का निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

 

Leave a reply