इन्दौर में चतुर्थ राष्ट्रीय खान एवं खनिज सम्मेलन 13 जुलाई को
मुख्य खनिजों के 13 ब्लॉक की नीलामी की कार्यवाही शीघ्र की जाये
उज्जैन । खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने गत दिवस मंत्रालय में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये की मुख्य खनिजों के 13 ब्लॉक की आगामी तृतीय चरण की नीलामी प्रक्रिया की कार्यवाही शीघ्र की जाये। उन्होनें भारत सरकार के खान मंत्रालय के तत्वावधान में आगामी 13 जुलाई को इंदौर में आयोजित किये जा रहे चतुर्थ राष्ट्रीय खान एवं खनिज सम्मेलन के सफलतापूर्वक आयोजन के लिये भी निर्देशित किया। इस सम्मेलन में केन्द्रीय खान मंत्री, केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, 21 खनिज बाहुल्य राज्यों के खनिज मंत्री, प्रमुख सचिव एवं विभागाध्यक्ष शामिल होगें।
श्री शुक्ल ने रेत खनिज के संचालन के अधिकार पंचायतों को दिये जाने, पंचायतों द्वारा रेत खनिज खदानों के संचालन की प्रगति एवं पंचायतों द्वारा खनिज राजस्व संग्रहण की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। खनिज मंत्री ने मुख्य खनिज की पूर्वेक्षण अनुज्ञाप्ति से माईनिंग लीज़ एवं नवीन 31 गौण खनिजों के पूर्वेक्षण अनुज्ञाप्ति से क्यूआईरी लीज से संरक्षित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
प्रमुख सचिव खनिज साधन श्री नीरज मंडलोई ने बताया कि विभाग द्वारा नीलाम किये गये 05 मुख्य खनिज खण्डों के शासन द्वारा गत 20 जून को आशय पत्र जारी कर दिये गए। गौण खनिज नियम 1996 के अतंर्गत अनुसूची 5 के नवीन 31 गौण खनिज में से प्रदेश में मुख्य रूप से 10 खनिजों की अधिक मात्रा के संबंध में बताया। साथ ही शासन द्वारा गत 13 फरवरी को नियमों में किये गये संशोधन अंतर्गत 31 खनिजों को राज्य शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से आवंटित किये जाने की जानकारी भी दी।